Sunday, February 9, 2025

India Got Talent Shows से बच्चों को दूर ही रखना चाहिए नहीं तो आपके बच्चे रिश्तों की मर्यादाएं भूलकर हैवान बन जाएंगे।

India Got Talent Shows से बच्चों को दूर ही रखना चाहिए नहीं तो आपके बच्चे रिश्तों की मर्यादाएं भूलकर हैवान बन जाएंगे।

यह लोग हमारी आने वाली पीढ़ियों के दिमाग़ में जो भर रहे हैं इसे - 'गंदगी', 'दरिंदगी' , 'हैवानियत' जो भी कहा जाए वह कम है, छि छी छी छी कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है? 

समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया कह रहा है-
"watch your parents have sex everyday of your life or would you join in once? ?" 

यह सवाल जिसके दिमाग़ में आ सकता है वह कितना बड़ा दरिंदा होगा और ये लोग ऐसा सवाल न जाने कितने करोड़ों लोगों के दिमाग़ में भर रहे हैं? 

इनसे अपने बच्चों को बचाओ नहीं तो आपके बच्चे रिश्तों की मर्यादाएं भूलकर हैवान बन जाएंगे।

ऐसे लोगों के साथ मोदी जी का मिलना जुलना जो देश के प्रधानमंत्री पद पर हो ये प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुँचाता है।
जब प्रधानमंत्री इनके साथ मंच साझा करते हैं तो सीधा सीधा प्रधानमंत्री उसको प्रमोट कर रहे होते हैं। 
Sensor Board का तो कोई मतलब ही नहीं रह जाता है फिर। जब ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री ही प्रमोट करेंगे।

आश्चर्य की बात है कि मोदी जी की टीम क्या रिसर्च कर रही है? क्या वोट बैंक ही सब कुछ है? इससे आने वाले generations का road map क्या होगा? इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब आप ही बोलिए ऊपर वाले तस्वीर में जो लिखा है उसपर आपकी प्रतिक्रिया क्या होने वाली है? Comment कर ज़रूर बताए। 

No comments:

Post a Comment