Tuesday, February 11, 2025

बंग्लादेश में हो गई आॅइल की कमी!

बांग्लादेश में आँइल की कमी हो गई है इस पर अनिल जी जो एक पत्राकार है जिनका ट्विटर id @AnilYadavmedia1 है वो चुटकी लेते हुए लिखते हैं - 

"बांग्लादेश में कुकिंग ऑइल की कमी हो गई है,
बोले तो ग्रोसरी स्टोर में भी स्टॉक खत्म हो चुका है,
महंगाई भी लगातार बढ़ रही है,
हाहाकार टाइप मचा हुआ है,

छह महीने पहले शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश साउथ एशिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था था,
फिर बोका C %&@ लोग क़ो सपना आया,
पाकिस्तान की तरह कट्टर बनने का,
तख्ता पलट कर दिया हसीना का,

और फिर 6 महीने में ही 
लवणेम भोज्यम की स्थिति आ गई है,

पाकिस्तान में आटा नहीं, यहाँ तेल नहीं,
फुलौरी बिना चटनी कईसे बनी 😂

मुझे ऐसे लिखने वाले बहुत ही अच्छे लगते हैं, ऐसा लिखते रहना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment