Sunday, February 9, 2025

राघव चड्ढा - दिल्ली चुनाव में सक्रिय रूप से नहीं दिखे? क्यूँ?


नाम: राघव चड्ढा 
पत्नी: परिणीति चोपड़ा 
काम: राजनेता
पद: राज्यसभा सांसद 
यह पद दिया किसने: अरविंद केजरीवाल 
बीमारी: आँख का इलाज़ 
ऑपरेशन : लन्दन में
समय: जब पूरी AAP जेल में थी
टैग लाइन: डर लगता है

राघव चड्ढा को AAP ने वो सब दिया जो किसी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बेटे को भी इतनी कम उम्र पर नहीं मिलता मगर 

दिल्ली चुनाव में राघव चड्ढा कहीं दिखाई नहीं दिए, जहां दिखाई भी दिए वहां थोड़े थोड़े,

AAP ने जिसे सबकुछ दिया हो, उसने उल्टा AAP को "डरी हुई आँखें" और "सहमी हुई रूह" दे पाई।

No comments:

Post a Comment