"लोकसभा में ओम बिरला जी और राज्यसभा में जगदीप धनकड़ जी दोनों ही लोग एकदम से Biased हैं, यह दोनों ही लोग अपने पद के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। यह दोनों ही लोग वन साइडेड हैं।"
उन्होंने आगे यह भी कहा कि
"राज्यसभा में तो TV की स्क्रीन पर जगदीप धनकड़ साहब ही दिखाई देते रहते हैं।"
दरअसल लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति का पद बेहद ही सम्मानित होता है और इसकी एक गरिमा भी होती है मगर
अब इन पदों पर ऐसे सवाल उठना वाकई में चिंता का विषय है।
Source: Jaiky Yadav

No comments:
Post a Comment