दिलीप मंडल आरक्षण के समर्थन में हैं. लक्ष्मण यादव आरक्षण के समर्थन में हैं.
दिलीप मंडल जाति जनगणना के समर्थन में हैं. लक्ष्मण यादव भी जाति जनगणना के समर्थन में हैं.
जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करना. प्रमोशन में आरक्षण. महिला आरक्षण में OBC आरक्षण लागू करना. कॉरपोरेट लूट, भ्रष्टाचार और जातीय हिंसा - जातीय भेदभाव जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर,
दिलीप मंडल और लक्ष्मण यादव दोनों का विचार समान है.
समस्या कहाँ है ?
मुझे तो कोई समस्या नजर नही आ रही है.
दिलीप मंडल को दोषी क्यों ठहराया जा रहा है ?
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में OBC SC ST के आरक्षण का मुद्दा उठाना क्या गलत है ?
माइनॉरिटी स्टेटस कानून - OBC SC ST आरक्षण खत्म करने का रोड़ा क्यों होना चाहिए ?
दिलीप मंडल ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में दस लाइन कही तो कौन सा आसमान फट गया.
किसी पार्टी या नेता को समर्थन देना या उसके समर्थन में बोलना विचारधारा से समझौता नही होता है.
दिलीप मंडल और लक्षण यादव दोनों अपने मूल विचारधारा पर कायम हैं.
समस्या है नही, फिर क्यों समस्या खड़ी की जा रही है.
फ़ोटो 1 - प्रोफेसर दिलीप मंडल
फ़ोटो 2 - प्रोफेसर लक्षण यादव
मैं दिलीप मंडल के पक्ष में हूं
मगर उन्होंने समय पर जो मुद्दे उठाना था
उसे मुद्दे को उन्होंने नहीं उठाया है
जब चुनाव था तब उन्होंने कुछ ऐसे मुद्दे उठाएं
जब नहीं उठाना चाहिए था
जो मुद्दे उठाए हैं इस मुद्दे को चुनाव के बाद भी उठाया जा सकता था
और इसका निवारण किया जा सकता था
इसी कारण से कुछ लोग दिलीप मंडल जी का विरोध कर रहे
No comments:
Post a Comment