Thursday, March 6, 2025

बौद्ध धर्म कितना पुराना?

मैंने बौद्ध धम्म को 5,000 वर्ष से भी प्राचीन बताया कुछ लोग बड़े व्याकुल होकर गलतियां निकालने लगे.

दरअसल अब मैं अपनी गलती सुधार रहा हूँ, बौद्ध धर्म बौद्ध सभ्यता दरअसल 5,000 वर्ष नही बल्कि 8,000 वर्ष से भी अधिक प्राचीन सभ्यता है.

बुद्ध से पहले भी बुद्ध हुए. इतिहास में कुल 29 बौद्ध हुए, एक बुद्ध का कार्यकाल 50 साल भी माने तो 29 बौद्ध का काल क्षेत्र 1450 साल का होगा. तथागत बुद्ध से पीछे जाते जाते आप सिंधु घाटी की बौद्ध सभ्यता को छू लेंगे.

सिंधु घाटी सभ्यता का अध्ययन करते आप जितना पीछे जाएंगे आप पाएंगे सिंधु सभ्यता सुमेरियन सभ्यता जितनी प्राचीन है जो 8,000 वर्ष से भी अधिक पुरानी सभ्यता है.

29 बुद्ध के नाम.

1) तन्हांकारा 2)मेधनकारा 3)सारानानकारा
4)दीपंकारा 5)कोंदानना 6)मंगला
7)सुमन 8) रेवता। 9)सोभिता
10)अनोमदस्सी 11)पादुमा 12)नारादा
13)पादुमुततारा 14)सुमेधा 15)सुजाता
16)पियादस्सी 17)अत्तथादस्सी 18)धम्मादस्सी
19)सिद्धाततथा 20)तिस्सा 21)फुस्सा
22)विपस्सी 23)सीखी 24)वेस्साभु
25)काकुसंधा 26)कोनागमाना 27)कस्सापा
28)<b>गौतम_बुद्ध</b>  29)मेत्तेयया

क्या करूँ मेरा लेख होता ही ऐसा है लोग परेशान हो जाते हैं. अदात से मजबूर हूँ परेशानी के लिए माफी चाहता हूँ 🙏

No comments:

Post a Comment