धीरेंद्र शास्त्री को तो आप सभी जान रहे होंगे। जो अंधविश्वास को चरम पर ले जाने की काबिलियत रखता है।
अपने आप को हिन्दू रक्षक बताता है जो इसके लिए defencive mechanism का काम करता है।
ढोंगी धीरेन्द्र शास्त्री जिसने कहा था कि "कुम्भ में मरने वालों क़ो मोक्ष मिला है"।
अब कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन क़ो अपना रोल मॉडल बता रहा है।
हाल ही में 'धीरेंद्र शास्त्री' ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा उन्हें - North Korea का शासक किम जोंग उन बहुत पसंद है।
क्युकी पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि कोरोना काल में किम जोंग उन ने अपने उन सभी नागरिकों क़ो मरवा दिया था यानि साफ करवा दिया था, जिनको कोरोना हुआ था और इस तरह कोरोना फैलने से वहां रुक गया।
ये काम इस पाखंडी क़ो बहुत पसंद आया था।
सोचिए आम नागरिकों के प्रति इसकी सोच कैसी है?
पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री को जल्द से जल्द North Korea भेज दिया जाए। इस आदमी को शायद पता नहीं है वहां धर्म और देवताओं की पूजा नही होती है।
वहां केवल एक धर्म है कम्युनिज्म और एक भगवान हैं- 'किम जोंग उन'।
इसी की लोगों को पूजा करनी पड़ती है।
अगर किम जोंग उन किसी पर नाराज हुआ तो उसे अपने भूखे कुत्तों के पिंजरे में फेंक देता है।
No comments:
Post a Comment