Search This Blog

Thursday, May 30, 2024

पंचायत Season 3 आपको कैसा लगा?


Panchayat- 3 Review 
पहला एपिसोड- महा स्लो, दूसरा एपिसोड- बोरिंग, तीसरा एपिसोड- लास्ट में जाकर मामूली सा इंट्रेस्टिंग। चौथा, पाँचवा, छठा, सातवाँ एपिसोड वापस पुराने पंचायत के जैसा। मतलब अच्छा, काफ़ी अच्छा।

इस बार पंचायत के साथ दिक़्क़त शायद ये रही कि इसमें “प्रधानमंत्री आवास योजना” को अप्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया। यूट्यूब के चलते चूँकि ब्रांड डील्स, और मार्केटिंग के लोगों से भी मिलना-जुड़ना हुआ। इसलिए इसकी संभावनाएँ लगती हैं कि पंचायत के सीजन-3 में सरकारी स्पॉन्सरशिप का पैसा लगा। अन्यथा ऐसे सीधे बिना पैसे के कोई प्रमोट नहीं करता। इतना तो समझ आता ही है। शुरुआती तीन एपिसोड बोरिंग होने का कारण यही है। प्रधानमंत्री आवास योजना को फिट करने में कहानी नहीं बन सकी। दूसरा- उप प्रधान @malikfeb जिन्हें लोग हंसने, खेलने गुदगुदाने के लिए देखना चाहते हैं। उन्हें शुरुआती 3 सीजन में रुलाने में ही खर्च कर दिया गया। एक सही आदमी को ग़लत काम लंबे समय तक खिंचाया। ओवरऑल जितना सीरीज़ निर्माता अपनी इस सीरीज़ से आत्मीय तौर पर जुड़े हुए हैं। उतना ही दर्शक के रूप में हम भी उनके काम से इमोशनली जुड़े हुए हैं। पंचायत अब सीरीज़ ही नहीं बल्कि भावनाओं का एक सामूहिक मिलन है। बाक़ी के दो सीजन इतने अधिक अच्छे रहे कि तीसरा सीजन उसके आगे हल्का पड़ रहा है। हालाँकि पंचायत के दर्शक होने के नाते सभी एपिसोड देखे, अन्यथा शुरुआती तीन एपिसोड ने भयंकर बोर किया। लेकिन अंत तक आठवाँ एपिसोड आते आते उस बोरियत की भरपाई हुई। कुल मिलाकर अच्छा सीजन है। हालाँकि शुरुआत में इतना बोर कर दिया कि बाक़ी एपिसोड के अच्छे होने के बावजूद प्रशंसा के लिए दिल उतना खुल नहीं पा रहा जितना कभी पंचायत के पहले दो एपिसोड की प्रशंसा की। पंचायत के डायरेक्टर और लेखक पर अब काम अतिरिक्त बढ़ चुका है। उनसे अपेक्षाएँ अधिक बढ़ चुकी हैं। उन्होंने पिछले दो सीजन में इतना अच्छा काम कर दिया है कि अब दर्शक के रूप में उस बेहतरीन काम में कुछ भी उन्नीस बीस हम नहीं चाहते। पंचायत में लास्ट में गोलीबारी के जो सीन दिखाए वह पंचायत को गैंग्स ऑफ़ वासेयपुर बनाते हैं। संभवतः पंचायत की खूबी उसके पंचायत होने में है। उस निर्दोषपन को बचाए रखने में ही डायरेक्टर पंचायत के तत्व को बचा पाएँगे। बहुत हल्की हल्की शिकायतें हैं। बाक़ी सब प्रशंसा। पंचायत के प्रत्येक करेक्टर और उसकी एक्टिंग की मुक्त कंठ से प्रशंसा। व्यक्तिगत रूप से मैं- उप प्रधान, प्रधान, सहायक सचिव की एक्टिंग का फैन हूँ। पंचायत की बाक़ी टीम के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। उम्मीद करता हूँ मेरी आलोचना को वे व्यक्तिगत नहीं लेंगे।

#Panchayat #AmazonPrime

No comments:

Post a Comment