Search This Blog

Thursday, May 30, 2024

क्या आदिवासी समाज नक्सल है? All eyes on AADIVASI



आप लोग All Eyes on RAFAH या All Eyes on POK ट्रेंड करें, मुझे कोई दिक्कत नही है.

भारत से 4,000 किलोमीटर दूर दूसरे देश की आंतरिक समस्या पर हमारे लोगों में बहुत रुचि है. और होनी भी चाहिए. जहां कहीं भी शोषण और अत्याचार होता है आवाज उठानी चाहिए.

लेकिन हमारे देश के भीतर ही आदिवासी बहुल इलाकों में आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है. उनकी ज़मीनी छीनकर कॉरपोरेट जगत को दी जा रही है. कॉरपोरेट जगत खनिज संपदा लूटकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं,

और यह सब आदिवासियों को कुचलकर किया जा रहा है.

आदिवासियों पर किया जाने वाला शोषण आज तक कभी किसी न्यूज़ चैनल पर राष्ट्रीय खबर नही बना.

गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने बस्तर क्षेत्र में कई सालों तक काम किया है. उनका कहना है CRPF आदिवासियों को नक्सली बताकर मार देते हैं. बच्चों को भी नही छोड़ते. और यह सब गांव खाली कराने के नाम पर किया जाता है ताकि आदिवासियों की ज़मीन कॉरपोरेट को दी जा सके.

ALL EYES ON ADIVASI भी ट्रेंड होना चाहिए. हमारी संपन्नता, विकास और आधुनिकता, आदिवासियों को कुचलकर हासिल नही की जानी चाहिए.

Photo : TRIBAL WOMEN MILLION DOLLAR SMILE.

No comments:

Post a Comment