Search This Blog

Tuesday, April 30, 2024

Prajwal Revanna H.D. Deve Gowda के रिसते में कौन लगता है औऱ अभी चर्चा में क्यूं है??



एच डी देवी गौड़ा ही वो शख्स हैं जिन्होंने अपने राज्य के आईपीएस अधिकारी जोगिंदर सिंह को दिल्ली बुलाकर CBI प्रमुख इसलिए बनाया था, ताकि लालू प्रसाद यादव जी को चारा घोटाले में फंसाया जा सके.

लालू प्रसाद यादव जी पर शिकंजे की बुनियाद 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवी गौड़ा ने रखी थी. 

एक पिछड़े वर्ग का प्रधानमंत्री अपने ही पार्टी के पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसाता है.

आज देवी गौड़ा का पोता सेक्स स्कैंडल में फंस चुका है.

सेक्स स्कैंडल भी कहना गलत है, पहली नजर में यह बलात्कार स्कैंडल लग रहा है.

मित्रों आप लोगों को क्या लगता है. देवी गौड़ा के पोते पर कार्यवाही होनी चाहिए या नही ?


2500 वीडियो क्लिप और महिलाओं का यौन शोषण...सेक्स स्कैंडल में फंसे रेवन्ना को कितनी हो सकती है सजा?

रेवन्ना को कितनी सजा हो सकती है? 

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है उसमें आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506, 509 लगाई गई है. अब हम आपको बताते हैं कि आईपीसी की इन धाराओं में अगर रेवन्ना दोषी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम कितनी और किस प्रकार की सजा हो सकती है. आईपीपीसी की धारा 354ए के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगता है जिसमें दोषी पाए गए शख्स को अधिकतम 3 साल जेल की सजा और उस पर जुर्माना लग सकता है. वहीं रेवन्ना के खिलाफ धारा 354डी भी लगाई गई है जिसका मतलब गलत नियत से किसी महिला का पीछा करना होता है. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 5 साल जेल की सजा और जुर्माना लग सकता है. वहीं रेवन्ना पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत उन्हें अधिकतम 7 साल जेल और जुर्माने की सजा मिल सकती है जबकि धारा 509 के तहत किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में उन्हें अधिकतम तीन साल जेल की सजा और जुर्माना लग सकता है.


#PrajwalRevanna #PrajwalRevannaPendrive #Prajwal